लुधियाना(विशाल ढल्ल):-लुधियाना में देर रात लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस बड़ी संख्या में फोर्स लेकर सड़को पर उतरी। पुलिस की गाड़ियों के काफिले को देखकर हर कोई हैरान था। लुधियाना पुलिस की ताकत देख लोग चर्चा करने लगे। पुलिस की की गाड़ियां, पीसीआर, मोटरसाइकिल पीसीआर सभी देर रात तक शहर के अगल-अलग इलाकों से होकर गुजरे और अपनी ताकत दिखाई।
हालांकि पुलिस कमिश्नर ने इसे माक ड्रिल बताया। खास बात यह थी कि इस माक ड्रिल की निगरानी खुद पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह कर रहे थे। उनके साथ सभी ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर, डिप्टी पुलिस कमिश्नर, एडीसीपी एसीपी और एसएचओ स्तर के अधिकारी थे।
दुगरी से होते हुए ये मार्च प्रीत पैलेस चौक, बस स्टैंड, भारत नगर चौक, जगराओं पुल एलिवेटिड रोड, सलेम टाबरी, जालंधर बाई पास से होते हुए दरेसी मैदान तक पहुंचा। जिसके बाद पुरानी सब्जी मंडी चौक, माता रानी चौक, घटाघर चौक से होते हुए रेलवे स्टेशन पर जाकर खत्म हुआ। इसके अलावा एक मार्च दुगरी से होते हुए सराभा नगर, मल्हार रोड से हंबड़ा रोड होते हुए दरेसी मैदान तक पहुंचा।
जेसीपी दीपक पारीक और जेसीपी सचिन गुप्ता ने कहा कि आने वाले दिनों में इस तरह के माक ड्रिल नियमित रूप से होते रहेंगे। इसका मकसद शहरवासियों के मन मे कानून और व्यवस्था पर भरोसा बढ़ाना और आपराधिक तत्वों पर पुलिस का खौफ पैदा करना है।