लुधियाना(विशाल ढल्ल):-लुधियाना ज्वेलर्स की ओर से बंद के आह्वान का लुधियाना में मिला-जुला असर देखने को मिला। इस दौरान शहर के प्रमुख सराफा बाजार में तो कारोबार को बंद रखा गया।
लेकिन कई इलाकों में माडल टाउन, घुमार मंडी, कालेज रोड के कई ज्वैलर्स ने कामकाज बंद नहीं किया। लुधियाना स्वर्णकार संघ सराफा बाजार की ओर से जहां कारोबार को बंद रखा गया, वहीं सरकार के फैसलों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।
उन्हाेंने आराेप लगाया कि माेदी सरकार ऐसे कानून पास कर ज्वैलर्स की अनदेखी कर रही है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।लुधियाना जेवलर्स एसोसिएशन प्रधान आंनद सीकरी की तरफ से पूरे लुधियाना में सराफा व स्वर्णकाराें की एकता बनाए रखने की बात कही गई थी।
उन्होंने कहा कि एकजुटता से ही हम किसी बात को मनवा सकते हैं और सुधार हो सकते हैं। इस दौरान सीनियर उप प्रधान सुमन वर्मा, सुरेश गोगना, उप प्रधान रमन गोगना, सलाहकार शम्मी कपूर, विनोद सहदेव मौजूद थे।