You are currently viewing पी सी एम एस.डी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राखी दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

पी सी एम एस.डी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राखी दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

जालंधर(मान्यवर):-पी सी एम एस. डी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राखी दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया | जिसमें छात्रों ने विभिन्न सामग्री का प्रयोग करते हुए हस्त निर्मित राखी बनाई सुंदर राखी की थालियां सजाई एवं राखी से बंधित सुंदर पोस्टर बनाएं |

इस प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में रचनात्मकता का विकास करना था | इस प्रतियोगिता में सुंदर थाली के लिए सृष्टि गुप्ता 11वीं आर्ट्स एवं दिवप्रिया 12वीं आर्ट्स ने इनाम प्राप्त किया | पोस्टर मेकिंग के लिए जैस्मिन कोहलर 11वीं मेडिकल एवं ख्वाइश, 12वीं कॉमर्स ने इनाम प्राप्त किया |

राखी मेकिंग में रितिका 11वीं मेडिकल एवं हर्षिता, 12वीं आर्ट्स ने इनाम प्राप्त किया | मितांशी शर्मा , 12वीं मेडिकल को उत्कृष्टता के लिए इनाम प्रदान किया गया | प्राचार्य डॉ पूजा पराशर ने विजेताओं को मुबारकबाद दी एवं स्कूल के प्रभारी श्रीमती संगीता शर्मा के छात्रों के सर्वपक्षीय विकास के लिए करवाए जाते ऐसे कार्यों की सराहना की |