जालंधर(मान्यवर):-पी सी एम एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में डॉ. पूजा पराशर के दिशा निर्देश के अंतर्गत फैशन डिजाइनिंग विभाग द्वारा कॉलेज में दो दिवसीय का राखी की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। छात्राओं में रचनात्मकता एंव सौंदर्य कौशल का विकास करने के लिए प्रत्येक वर्ष इस प्रकार की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी यह प्रदर्शनी सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई, जिसमें फैशन डिजाइनिंग सम्बन्धित अलग अलग कोर्सों की छात्राओं ने सुन्दर एंव नवीनतम प्रकार की तैयार की।
छात्राओं ने रंग-बिरंगे कागज़, धागों, पथरों, मोती, शीशे, नाग आदि की सहायता से सुन्दर राखियां तैयार की। छात्राओं के द्वारा बड़ी मात्रा में राखियां बेचीं गई। इस आयोजन में राखी विजेता भी चुने गए। कुमारी मल्लिका (बी.एस.सी.फैशन डिजाइनिंग, सेमेस्टर प्रथम) एंव रुशाली (बी.एस.सी. फैशन डिजाइनिंग, सेमेस्टर चौथा) ने प्रथम स्थान हासिल किया।
कुमारी मनदीप (एम.एस.सी. फैशन डिजाइनिंग सेमेस्टर द्वितीय) एंव कुमारी परमिंदर (बी. एस.सी. फैशन डिजाइनिंग, सेमेस्टर प्रथम) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कुमारी सुखमीम(बी.एस.सी. फैशन डिजाइनिंग सेमेस्टर प्रथम) एंव कुमारी शिवानी (बी.एस.सी. फैशन डिजाइनिंग, सेमेस्टर छठा) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कॉलेज की प्रबंधक कमेटी एंव प्राचार्य डॉ. पूजा पराशर ने विजेताओं को मुबारकबाद दी एंव फैशन डिजाइनिंग विभाग के मुखी सुनीता भल्ला द्वारा ऐसे रचनात्मक कार्यक्रम का आयोजन करने पर प्रशंसा की।