You are currently viewing यूसीपीएमए चुनाव, एजीएम के दौरान दो गुटों में मारपीट,प्रधान डीएस चावला की पगड़ी उतरी

यूसीपीएमए चुनाव, एजीएम के दौरान दो गुटों में मारपीट,प्रधान डीएस चावला की पगड़ी उतरी

लुधियाना(विशाल ढल्ल):-एशिया की सबसे प्रमुख यूनियन यूनाइटिड साइकिल एंड पार्टस मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन के आगामी चुनाव संबंधी एनुअल जनरल मीटिंग में उस समय हंगामा हो गया मीटिंग में दो गुट आपस् में भिड़ गए।उस दौरान कुछ लोगों ने गुंडागर्दी करते हुए यूसीपीएमए के प्रधान डीएस चावला व उनके साथियों पर हमला कर दिया तथा उनसे मारपीट की गई।जिससे मामला ओर बढ़ गया।

जिस दौरान चावला जमीन पर गिर गए और उनकी पगड़ी तक गिराते हुए उनको लाते मारी गई। सूचना मिलने पर मौके पर एसीपी रणधीर सिंह पुलिस बल सहित मौक पर पहुंच गए और हाल की सीसीटीवी के जरिये पूरी घटना की जांच करके दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है। जानकारी के मुताबिक आज लुधियाना यूसीपीएमए की एनुअल जनरल मीटिंग का आयोजन किया गया था।

इस बैठक में साईकल व पार्ट्स मैन्युफैक्चरंग करने वाले इंदुस्ट्रलिस्ट्स शामिल हुए थे।मीटिंग में किसी बात को लेकर मौजूद प्रधान डी एस चावला के साथ पूर्व प्रधान व अकाली नेता गुरमीत सिंह कुलार के बीच कहासुनी हो गई।इस कहासुनी के बाद दोनों ग्रुप आपस् में भिड़ गए।एक दूसरे के साथ हाथोपाई के साथ प्रधान की पगड़ी उतर गई।इस दौरान मोके पर भारी संख्या पर पुलिस फ़ोर्स तैनात हो गई |