जालंधर(मान्यवर):-पी सी एम एस.डी. कॉलेज फॉर वीमेन, जालंधर में बी.ए. ऑर्नस (हिंदी) सेमेस्टर पाँचवे का गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी का दिसंबर 2020 का परिणाम अंत्यत उत्कृष्ट रहा |
जिसमे रजनी ने 100 में से 80 अंक प्राप्त करके यूनिवर्सिटी में प्रथम रही और रेणुका 100 में से 77 अंक प्राप्त करके यूनिवर्सिटी में तीसरे स्थान पर रही |
कॉलेज की प्रबंधक कमेटी एवं प्राचार्य डॉक्टर पूजा पराशर ने छात्रों कोउनकी उपलब्धि के लिए मुबारकबाद दी एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की | प्राचार्य ने हिंदी विभाग को भी बधाई दी ,जिसके दिशा निर्देश अंतर्गत छात्राओं ने सफलता हासिल की |