लुधियाना(विशाल ढल्ल):-स्पेशल टास्क फोर्स कि लुधियाना यूनिट ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो नशा तस्करों को साडे 26 करोड़ की हेरोइन सहित गिरफ्तार किया गया है।इस संबंधी आज लुधियाना एस.टी.एफ. के इंचार्ज हरबंस सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस को मुखबिर खास ने सूचना दी कि भाई रणधीर सिंह नगर में दो नशा तस्कर मोटरसाइकिल पर हेरोइन की बड़ी खेप लेकर ग्राहकों को सप्लाई करने जा रहे हैं |
जिस पर एसटीएफ की टीम ने स्पेशल नाकाबंदी करते हुए मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को शक के आधार पर चेकिंग के लिए रोका जब पुलिस ने उनके पास बरामद बैग तलाशी ली तो उसमें से 800 ग्राम हेरोइन बरामद की गई | इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनकी पहचान जगजीत सिंह पुत्र रंजीत सिंह वासी समेत और हरमिंदर सिंह उत्तर ठाकुर राम वासी अमन नगर के रूप में की गई |
जांच अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस ने आरोपियों की ग्रहण पूछताछ की गई तो उनकी निशानदेही पर जगजीत सिंह के घर पर खड़ी बोलेरो जीप में से साडे 4 किलो हेरोइन बरामद की जिसके बाद पुलिस ने उसके घर में छुपा कर रखी हुई 200000 वे 10,000 कि ड्रग्स मनी बरामद की गई जांच के दौरान आरोपियों ने बताया कि यह हेरोइन की सप्लाई देने के लिए उनको मनदीप सिंह पिस्तौल ई पुत्र सुखविंदर सिंह वासी सलेम टाबरी ने भेजा है |
जिसके बाद पुलिस ने तीनों नशा तस्करों के खिलाफ मोहाली एसटीएफ पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है फरार आरोपी मनदीप सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।