लुधियाना(विशाल ढल्ल):-लुधियाना के क्रिएटिव लेडीज क्लब की तरफ से वीरवार काे दुगरी के एक होटल में स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के लिए ड्रेस कोड साड़ी रखा गया। मेंबर्स साड़ी में ड्रेसअप होकर पहुंची। इसके बाद एक थीम गाने पर पर मेंबर्स ने अपनी परफार्मेंस दी और तिरंगे के रंगों का महत्व बताया।
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को लेकर ही सभी गीत चलाए गए।स्वतंत्रता दिवस को लेकर सिंगिंग प्रतियोगिता भी की इस दौरान कराई गई और मेंबर्स ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरूआत तंबोला गेम के साथ हुई जो आजादी दिवस थीम पर रही। हर गेम में विजेता रहने वाले मेंबर ने हैप्पी इंडीपेंडेंस डे बोला।
डायरेक्टर सुरिंदर बांसल और प्रेसिडेंट कुलवंत भांबर ने कहा कि बेशक क्लब की ओर से समय-समय पर विभिन्न गतिविधियां कराई जाती है पर स्वतंत्रता दिवस के मौके को लेकर जो सेलिब्रेशन कराई जाती है, उसमें अपना ही एक अलग तरह का उत्साह देखने को मिलता है। वहीं मेंबर्स भी इस सेलिब्रेशन के लिए विशेष तौर पर हिस्सा लेती है। इस दिन के लिए लगता है कि हम सभी एक हैं और आजादी सभी को कितनी प्यारी है। राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।