You are currently viewing शहीद सुखदेव थापर की जन्मस्थली की खस्ता हालत देख आंसू नहीं रोक पाए पूर्व ईडी अधिकारी निरंजन सिंह

शहीद सुखदेव थापर की जन्मस्थली की खस्ता हालत देख आंसू नहीं रोक पाए पूर्व ईडी अधिकारी निरंजन सिंह

लुधियाना(विशाल ढल्ल):-लुधियाना में शहीद सुखदेव थापर की नौघरा स्थित कर्म भूमि जन्मस्थली के दर्शन करने पंहुचे पूर्व ईडी अधिकारी निंरजन सिंह शहीद स्मारक की खस्ता हालत व दुर्दशा देख आंखो से आंसू नहीं रोक सके। आंखो से छलकते हुए आंसुओ को सहेजते हुए निंरजन सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में शहीद होने वाले शहीदों ने शायद ही ऐसी कल्पना की होगी कि जिस आजाद देश के लिए वह खुद को कुर्बान कर रहे हैं, उस आजाद देश की खुली हवा में सांस लेने वाले लोग उन्हें सम्मान देना तो दूर की बात उनकी यादों तक को समेट कर नहीं रखेंगे।

शहीद सुखदेव थापर के वंशज व मैमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक थापर ने शहीदी स्मारक की अनदेखी पर चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र व राज्यों में समय-समय पर सतासीन होने वाले लोग सार्वजनिक मंचो व अखबारी बयानबाजी कर शहीदी स्मारको व स्वतंत्रता संग्राम में शहीद होने वाले शहीदों को मान सम्मान देने के बड़े-बड़े दावे तो करते हैं।

मगर जब शहीदों के लिए कुछ कर दिखाने की बारी आती है तो सिवाए आश्वासनो के कुछ नहीं देते। शहीद सुखदेव थापर की जन्मस्थली की दुर्दशा भी सतापक्ष के आश्वासनो का मुंह बोलता प्रमाण है कि कैसे शहीदों के नाम पर सता सुख हासिल करने वाले लोग अपने शहीदों व पूर्वजों का सम्मान करते हैं। इससे पूर्व अशोक थापर व त्रिभुवन थापर ने ईडी अधिकारी निंरजन सिंह जी को शहीद सुखदेव थापर की प्रतिमा भेंट कर जन्म स्थली पंहुचने पर स्वागत किया।