*बी.ए. (इकोनॉमिक्स ऑनर्स) सेमेस्टर तृतीय की उमंग लुम्बा यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान पर
जालंधर(मान्यवर):-पी सी एम एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर का बी.ए. (इकनोमिक ऑनर्स) सेमेस्टर तृतीय का गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी का दिसंबर 2020 का परिणाम अत्यंत उत्कृष्ट रहा, जिसमें कुमारी उमंग लुम्बा ने 100 में से 79 अंक प्राप्त करके यूनिवर्सिटी में द्वितीय एंव कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त करके कॉलेज को गौरवान्वित किया।
कॉलेज की प्रबंधक कमेटी एंव प्राचार्य डॉ. पूजा पराशर ने छात्रा को उसकी इस उपलब्धि के लिए मुबारकबाद दी एंव उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।