जालंधर(मान्यवर):-प्रेमचंद मारकंडा एस.डी. कॉलेज का बी.ए.बी.ऐड (इंटीग्रेटेड चार वर्षीय कोर्स) सेमेस्टर प्रथम का गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी का परिणाम अत्यंत उत्कृष्ट रहा। जिसमें कुमारी कनिका 500 में से 382 अंक प्राप्त करके यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान पर रही । कॉलेज का परिणाम शत प्रतिशत रहा। बी.ए.बी.ऐड इंटीग्रेटेड चार वर्षीय कोर्स हमारे कॉलेज में दो सालों से चल रहा है।
कॉलेज के लिए यह गर्व की बात है कि पिछले दो वर्ष से इस कॉलेज की छात्राएं यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान हासिल करके कॉलेज का मान बढ़ा रही है। पिछले वर्ष (2019-20) में भी कुमारी अर्शप्रीत (सेमेस्टर प्रथम) यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान पर रही। इस के इलावा यूनिवर्सिटी में तृतीय, छठा, सातवां, दसवां एंव तेरहवां स्थान भी हमारे कॉलेज की छात्राओं ने ही प्राप्त किया। उल्लेखनीय है प्रत्येक वर्ष यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को कॉलेज की तरफ से से गोल्ड मैडल प्रदान किया जाता है।
बी.ए.बी.ऐड इंटीग्रेटेड कोर्स एक ड्यूल डिग्री प्रोग्राम है जिसके तहत छात्राएं चार वर्षों में बी.ए.बी.ऐड. की डिग्री हासिल करके अध्यापक की नौकरी के योग्य हो जाते हैं। जालंधर में पी सी एम एस.ड्डी. कॉलेज ही एकमात्र गर्ल्स कॉलेज है जो बी.ए.बी.ऐड कोर्स करवा रहा है। छात्रा की इस उपलब्धि के लिए कॉलेज की प्रबंधक कमेटी एंव प्राचार्य डॉ. पूजा पराशर ने उसको मुबारकबाद दी एंव उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। उन्होंने विभाग के अध्यापकों की भी सराहना की जिनके मार्गदर्शन से छात्राओं ने कॉलेज को गौरवान्वित किया ।