You are currently viewing इंकम टैक्स विभाग की नई चीफ कमिश्नर का इंडियन टैक्सेशन एडवोकेट्स एसोसिएशन ने किया स्वागत

इंकम टैक्स विभाग की नई चीफ कमिश्नर का इंडियन टैक्सेशन एडवोकेट्स एसोसिएशन ने किया स्वागत

लुधियाना(विशाल ढल्ल):-इंडियन टैक्सेशन एडवोकेट्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष जतिंदर खुराना एडवोकेट की अध्यक्षता में कार्यकारिणी सदस्यों ने इंकम टैक्स विभाग की नई चीफ कमिश्नर श्रीमति पूनम खैहरा सिद्धू के चार्ज संभालने पर उनका स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह दिया।पूनम खैहरा सिद्धू 1987 बैच की आईआरएस अधिकारी है।अमृतसर से लुधियाना तबदील होकर आने पर इंडियन टैक्सेशन मैडम ने नया चार्ज संभाला है।

इस मौके पर एडवोकेट जतिंदर खुराना एवं एडवोकेट अनिल अरोड़ा ने विभाग की वेबसाइट की दिक्कतों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि टैक्सेशन एसोसिएशन द्वारा करदाताओं व इंकम  टैक्स विभाग में बेहतर तालमेल बनाने के लिए काफी प्रयास किए जा रहे  है। उन्होंने विभागीय कार्य के लिए  कई सुझाव भी दिए। इस अवसर पर मैडम पूनम खैहरा सिद्धू ने सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि करदाताओं की बेहतरी के लिए और कदम उठाए जा रहे है।

एसोसिएशन द्वारा दिए गए सुझावों को लागू किया जाएगा। इस अवसर पर एडवोकेट मोहन लाल मैनी, एडवोकेट दीपक चोपड़ा, अनिल अरोड़ा, जतिंदर खुराना, विपन शर्मा, सीपी भारद्वाज, संजीव गर्ग, नितेश भारद्वाज, व कर्म सिंह आदि उपस्थित थे।