जालंधर(मान्यवर) :-एपीजे स्कूल जालंधर के प्राइमरी विंग द्वारा हरियाली तीज का पर्व जूम एप के माध्यम से बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में पहली, दूसरी तथा तीसरी कक्षा के छात्रों ने पारंपरिक परिधान पहनकर तथा अपने घरों से ऑनलाइन होकर इस पर्व को मनाया। कार्यक्रम में कुल 104 छात्रों ने हिस्सा लिया।
छात्रों की संख्या होने के कारण पूरे कार्यक्रम को पांच भागों में विभाजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन भी नन्हें-मुन्ने छात्रों द्वारा बड़ी कुशलता से किया गया। बच्चों ने पंजाबी सभ्याचार व विरसे से जुड़े तीज के पारंपरिक गीत तथा पंजाबी टप्पे गाते हुए खूब मस्ती की। छात्रों द्वारा ढोल की थाप पर भांगड़ा तथा गिद्दा भी प्रस्तुत किया गया। अपने घरों में ही कुछ बच्चों ने तीज के झूले को सजाया। इस अवसर पर प्रिंसीपल गिरीश कुमार जी ने विद्यार्थियों को तीज के महत्व से अवगत करवाया तथा साथ ही कहा कि बच्चों को अपने विरसे के साथ जुड़े रहना चाहिए।