लुधियाना(विशाल ढल्ल):-लुधियाना थाना डिवीजन एक कोतवाली पुलिस ने यूपी से एंडेवर गाड़ी में अफीम की खेप लेकर आ रहे दो आरोपियों को गुप्त सुचना पर गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 2 किलो 700 ग्राम अफीम जिसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है और यूके नंबर एंडेवर गाड़ी बरामद की है।आरोपियों की पहचान तस्कर यूपी निवासी हरजिंदर सिंह और इलाहाबाद निवासी जगतार सिंह के रूप में है। संबंधित जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सांझा करते हुए एडीसीपी जोन वन डाॅ प्रज्ञा जैन और एसीपी सेंट्रल हरसिमरत सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी एसएचओ हरजीत सिंह की अगुवाई वाली पुलिस पार्टी के एएसआई गुरमीत सिंह बीते दिन नाकाबंदी के दौरान घंटाघर चौक मौजूद थे।पुलिस को मुखबिर मिली कि आरोपी नशे की तस्करी करते है। आज भी महानगर में ग्राहक को सप्लाई देने के लिए आ रहे है।
जिन्हे एएसआई संग गठित टीम ने लक्कड़ पुल के पास नाकाबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। बाद में गाड़ी में पड़े काले बैग में प्लास्टिक के बाक्स में से अफीम बरामद कर मामला दर्ज किया। पूछताछ में आरोपियों ने मुख्य तस्कर का खुलासा करते पहचान दलविंदर सिंह के रूप में बताई।जिसे पुलिस ने नामजद कर लिया है।वहीं आरोपियों ने बताया कि दोनो भी नशे का सेवन करते हैं। अधिक जानकारी में सामने आया कि आरोपी दलविंदर अफीम की बड़े स्तर पर खेप दोनो को देता है।बाद तीनों लंबे समय से यूपी से लाकर आगे पंजाब में तस्करी करते हैं।आरोपी हरजिंदर का यूपी में पंजाबी ढाबा भी है।वहीं गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दो दिन का रिमांड हासिल है।साथ ही पुलिस नामजद की गिरफ्तारी में जुटी है। बाकस – एडीसीपी डाॅ प्रज्ञा जैन ने कहा कि कार्यवाई प्रोसेसिंग में है।वहीं गिरफ्तार आरोपियों से प्राप्त रिमांड के दौरान पूछताछ में बड़े खुलासे सामने आने की संभावना है।इनके संपर्क में जुड़े तस्कर व ग्राहकों को भी पकड़ा जाएगा।वहीं पुलिस आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।