जालन्धर(मान्यवर):-डी. ए. वी. कॉलेज जालन्धर में नान-टीचिंग एम्प्लाइज यूनियन की नई टीम का गठन किया गया। सर्व सहमति के साथ श्री मनोज कुमार को प्रधान और श्री अजय पाल को सचिव के तौर पर चुना गया। इसके इलावा उप प्रधान श्री रामदेव, सह-सचिव श्री मनवर और कोषाध्यक्ष का कार्यभार श्री दीपक नेगी को मिला।
इस मौके पर प्रधान मनोज कुमार ने कहा कि “संगठन में शक्ति” के सिद्धांत को आगे बढ़ाते हुए हम सब मिलकर कर्मचारियों के हकों के लिए आवाज़ बुलंद करते रहेंगे। इस मौके पर श्री अरविंद शर्मा, श्रीमती रजनी जी, श्री रविंदर कालिया, श्री विजय कुमार, श्री अरुण पराशर, श्री जोगिंदर ठाकुर एंव अन्य साथी मौजूद रहे।