मान्यवर:-काला जठेड़ी के साथ गिरफ्तार हुई लेडी डॉन अनुराधा चौधरी उर्फ मैडम मिंज उर्फ रिवाल्वर रानी जांच अधिकारियों से सिर्फ फर्राटेदार अंग्रेजी में बात कर रही है | इतना ही नहीं सूत्रों ने ये भी बताया है कि उसने पढ़ाई के लिए इंग्लिश बुक की भी मांग की है जोकि उसे दे दी गई है | काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा पुलिस रिमांड पर है | पूछताछ में लेडी डॉन ने बताया कि उसी ने काला जठेड़ी को हुलिया बदलने के लिए कहा था | उसके कहने पर ही जठेड़ी ने सरदार का हुलिया बना लिया था | इतना ही नहीं दोनों ने 6 महीने पहले मंदिर में शादी कर ली थी और पति पत्नी की तरह रहने लगे थे | फेक आईडी पर दोनों ने अपना नाम भी बदल लिया था | जठेड़ी ने अपना नाम रखा था पुनीत भल्ला और लेडी डॉन ने अपना नाम रखा था पूजा भल्ला | सूत्रों की माने तो जब अनुराधा राजस्थान के गैंगस्टर आंनदपाल सिंह के साथ काम करती थी तब उस समय उसका भी हुलिया उनसे बदलवा दिया था |
आंनदपाल कैसे कपड़े पहनेंगा ये सब मैडम मिंज ही तय करती थी | सेल के सूत्रों ने बताया कि लेडी डॉन ने काला जठेड़ी के गैंग के सभी गुर्गों को ये कहा हुआ था कि अगर वो पुलिस के हत्थे चढ़ जाए तो पुलिस को कहना कि भाई (काला जठेड़ी) भारत में नहीं है | बल्कि विदेश से ऑपरेट कर रहा है | ऐसा इसलिए किया गया था ताकि जांच एजेंसियों को भटकाया जा सके | जांच में पुलिस को पता चला है कि मैडम मिंज पर राजस्थान में 10 मामले दर्ज है | आखिरी मामला साल 2020 का है | उसी मामले में उसपर 10 हजार का इनाम रखा हुआ है | जठेड़ी से पूछताछ में ये भी खुलासा हुआ है कि लेडी डॉन उसे उसकी फरारी के दौरान उसे नेपाल ले गई | नेपाल में वो उसे आनंदपाल के ठिकाने पर ले गई थी | नेपाल जाने के दो मकसद थे एक पैसों की ट्रेल को अवॉइड करना और दूसरा फेक पासपोर्ट बनवाकर विदेश निकल जाना | पूछताछ में पुलिस अब दोनों के ठिकानों का पता लगा रही है | फरारी के दौरान दोनों कहां-कहां रुके और किस-किस ने मदद की ये पता किया जा रहा है |