*सुरेश सैनी की जम्मू से रिपोर्ट
सामाजिक कार्यकर्ताओं जितेंद्र सिंह सैनी की देख -रेख में सर्वेश्वर फाउंडेशन द्वारा बाड़ी-ब्रहामणा में एक मैडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें हड्डी रोग के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डा. राहुल शर्मा द्वारा 100 से भी अधिक मरीजों का इलाज किया और दवाइयां वितरित की! मैडिकल कैंप के दौरान सांबा जिला विकास परिषद के चेयरमैन केशव दत्त शर्मा,उप चेयरमैन बलवान सिंह, डी.डी.सी. सुभाष भगत,डी.डी.सी. आशा रानी, जम्मू जिला के अतिरिक्त जिला मैजिस्ट्रेट राकेश दूबे, सर्वेश्वर फाउंडेशन के चेयरमैन सूरज प्रकाश गुप्ता,निम्बार्क की चेयरपर्सन पूजा गुप्ता समेत कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया और अपनी जांच करवाई !
इस मौके पर डा. राहुल शर्मा ने उपस्थित मरीजों को बताया कि शरीर में आवश्यक कैल्शियम, आयरन और विटामिन्स की कमी के कारण रोग बनते हैं! उन्होंने लोगों को बताया कि उचित खान-पान,व्यायाम और शारीरिक श्रम करने की जीवन शैली अपनाने से रोगों से बचाव किया जा सकता है! उन्होंने लोगों से दूध घी के सेवन की भी सलाह दी! कैंप के दौरान गंभीर रूप से बिमार लोगों के लिए आगे का इलाज, उनके आपरेशन और जरूरत मंदो को दवाईयां भी सर्वेश्वर फाउंडेशन की ओर से मुहैया करवाई जाएंगी!