जालन्धर(मान्यवर):-डी॰ए॰वी॰ कॉलेज जालन्धर के उप-प्राचार्य व गणित विभाग के अध्यक्ष प्रो॰ अजय अग्रवाल अपना सैंतीस वर्षों का अध्यापन कार्यकाल पूरा करके सेवानिवृत हुए। प्रो॰ अग्रवाल सन् 1984 में डीएवी कॉलेज जालन्धर में नियुक्त हुए। इससे पहले उन्होंने डीएवी कॉलेज कांगड़ा में भी अध्यापन कार्य किया। उन्होंने अध्यापन कार्य के साथ-साथ कॉलेज के अन्य महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों जैसे- बरसर, रजिस्ट्रार, वाइस प्रिंसीपल आदि पर भी अपनी सेवाएं जिम्मेदारी के साथ निभाई।
इसके अतिरिक्त प्रोफेसर इन्चार्ज-टाइम टेबल, देवी दयाल मैथेमेटिकल सोसायटी के अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने सेक्सन फारमेशन कमेटी, लाइब्रेरी कमेटी, बिल्डिंग कमेटी, परचेज़ कमेटी, स्क्रूटनी कमेटी आदि समितियों के सदस्य के रूप में हमेशा अपनी महत्ती भूमिका अदा की। उनकी गणित विषय पर लगभग 17 पुस्तकों का प्रकाशित हुई तथा अनेक शोध-पत्र महत्त्वपूर्ण पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए। इसके साथ-साथ प्रो॰ अग्रवाल गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर के बोर्ड ऑफ स्टडीज के सदस्य भी रहे।