⇐विशाल ढल की लुधियाना से रिपोर्ट
लुधियाना थाना डेहलों व अंतर्गत चौंकी मराडों पुलिस ने गत दो दिन पूर्व गांव गिल के सामने रेड लीफ रेस्टोरेंट के पास झाडय़िों में मिले 45 वर्षीय अज्ञात के अंधे कत्ल को सॉल्व कर मृतक की पत्नी व सांढू को गिरफ्तार में लिया है। वहीं कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किया लकड़ी का दस्ता भी बरामद किया है।जानकारी देते एडीसीपी जसकिरण जीत सिंह तेजा और डेहलों प्रभारी इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह बराड़ ने बताया कि आरोपियों की पहचान मृतक की पत्नी पंचा देवी और सांढू बंगाली राऊत के रूप हैं।पुलिस ने बुधवार को सूचना पर अज्ञात व्यक्ति के शव को बरामद किया था। जिसके सिर पर गहरे घाव थे।जिसे सिविल अस्पताल डेहलों की मोर्चरी में पहचान संबंधी 72 घंटे के लिए रखवाया गया था।
जिसके अगले दिन मृतक की भुआ के लडक़े बाबू राम ने मोबाइल पर पोस्ट देखी ओर पुलिस को मृतक की पहचान विनोद प्रसाद बाबा गरजा सिंह कालोनी जसपाल बांगर के रूप में बताई।जिसके बाद मृतक संबंधित जानकारी देते शिकायत दर्ज करवाई।बाद मराडो चौंकी इंचार्ज सुभाष चंद ने हत्या के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी कर दी ओर आरोपियों को नामजद कर हत्यारे सांढू बंगाली को गिरफ्तार कर लिया गया।जिसने हत्या का अपराध कबूलते मृतक की पत्नी को भागीदार बताया और कहा प्रेम संबंधों के चलते हत्या को अंजाम दिया गया है।
जिसके बाद पुलिस ने मिलीभगत पत्नी को नामजद कर आज गिरफ्तार कर लिया है।दोनो को न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड हासिल है। बाक्स- एडीसीपी जसकिरण जीत तेजा और इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बंगाली और मृतक की पत्नी पंचा के बीच बीते लंबे समय से प्रेम संबंध हैं।कई बार मृतक विनोद ने दोनो को ऐतराज योग अवस्था में भी देखा।जिसके चलते वह परेशान रहने लगा।पंचा देवी के कहने पर बंगाली उसे लुधियाना मिलने आता था फिर बाद में जसपाल बांगर साली के घर के नजदीक ही प्लाट लेकर रहने लगा।विशेषकर घटना वाले दिन बंगाली ने प्रमिका पंचा संग मिलकर विनोद के सिर पर लकड़ी के दस्ते से वार कर मौत के घाट उतार दिया और बाद बंगाली ने बाडी खुर्द बुर्द करने के लिए झाडिय़ों में फैंक दी।