You are currently viewing ECO HOMES का समर्सिबल पम्पस लगाकर भारी मात्रा में पानी का दुरुपयोग

ECO HOMES का समर्सिबल पम्पस लगाकर भारी मात्रा में पानी का दुरुपयोग

साहिब सहगल और साजन सहगल का किसी भी बात का जवाब देने से इंकार

जालंधर(मान्यवर):-जालंधर के अंदर पिछले कई समय से 66 feet पर ECO HOMES द्वारा धड़ाधड़ समर्सिबल पम्पस लगाकर भारी मात्रा में पानी का दुरुपयोग करके सोसाइट का निर्माण धड़ल्ले से किया जा रहा है | सबसे हैरानी वाली बात यह है कि इन कारोबारी ( ECO HOMES ) को सरकार की तरफ से पानी का दुरुपयोग को लेकर नोटिस भेजे गए है लेकिन इन नोटिसों का इन पर कोई फर्क नहीं पड़ता है | एक तरफ तो यह लोग सरकार तो वित्तीय नुक्सान पहुंचाते है तो दूसरी तरफ कुदरत से भी छेड़छाड़ कर के वातावरण को भी नुक्सान पहुँचाते है | JDA के द्वारा इन्हें जमीनी पानी के दुरप्रयोग के लिए कई बार नोटिस भेजा जा चुका है किंतु उसके बाद भी यह जमीनी पानी का दोहन उसी तरह से कर रहे हैं इनके इस प्रकार जमीनी पानी का उपयोग करने से एक तरफ तो जहाँ यह कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ पानी का स्तर और नीचे हो रहा हैं |

समर्सिबल पम्पस द्वारा पानी का इस्तेमाल करके इस निर्माण के लिए रोजाना हजारों लीटर पानी का इस्तेमाल करने के साथ-साथ दुरुपयोग भी किया जा रहा है | अभी पिछले दिनों ही इनको JDA द्वारा फिर से नोटिस भी जारी किया गया उसके बाद भी इनके ऊपर कोई असर नहीं पड़ा और इन्होंने उसी तरह पानी का दुरूपयोग जारी रखा | जल्द ही इनके खिलाफ जालंधर और चंडीगढ़ के उच्च अधिकारियो को लिखती शिकायत दी जाएगी | जब इसके मुताबिक साहिब सहगल और साजन सहगल से बात की गयी तो उन्होंने किसी भी बात का जवाब देने से इनकार कर दिया | अगर वह भविष्य में कोई बयान देना चाहे तो हम उसे भी प्रमुखता से छापेंगे |