You are currently viewing नवविवाहिता को ससुराल वालों ने पिलाया तेजाब

नवविवाहिता को ससुराल वालों ने पिलाया तेजाब

मान्यवर:-दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल के ट्वीट के बाद ग्वालियर पुलिस ने नवविवाहिता को एसिड पिलाने की मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है | पीडित महिला की शादी इसी साल हुई थी और 28 जून को एसिड पिलाने की घटना हो गई | 3 जुलाई को पीड़ित नवविवाहिता की मां ने डबरा थाने में दहेज प्रताड़ना का मामला पति पर दर्ज कराया और पीड़िता को दिल्ली इलाज के लिए भेजा गया | लेकिन जब मजिस्ट्रेट के सामने दिल्ली में बयान हुए तो पीड़िता ने यह बताया कि उसके पति, उसकी भाभी और ननद ने एसिड पिला दिया है |

जिसके बाद उसके शरीर और पेट के अंग बुरी तरह जल गए हैं | यह मामला दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल के सामने आया तो उन्होंने एक ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखा है कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है |ट्वीट में लिखा, ”ग्वालियर की लड़की को उसके पति ने ऐसिड पिलाया जिससे उसके अंग जल गए | मध्य प्रदेश में एफआईआर हल्की हुई और अब तक कोई अरेस्ट नहीं हुआ |लड़की का इलाज हम दिल्ली में करवा रहे है और उसके बयान भी एसडीएम के सामने करवाए है |