You are currently viewing युवक की निर्मम तरीके से हत्या ,मौके पर पहुंचे एसपी

युवक की निर्मम तरीके से हत्या ,मौके पर पहुंचे एसपी

मान्यवर:-चंदौली जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र के डांडी रुद्रा टावर के सामने कच्ची गली में मंगलवार की सुबह युवक की खून से सनी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की सिर कूचकर हत्या की गई है। शव के पास में ही खून से सनी ईंट भी मिली है। मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

डॉग स्क्वॉयड को भी मौके पर बुला लिया है। पुलिस के अनुसार, रुद्रा टावर के सामने गली में सुबह खून से सनी लाश देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी।  जिसके बाद मौके पर जलीलपुर पुलिस पहुंच गई। इसके कुछ देर बाद ही एसपी अमित कुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। एसपी अमित कुमार ने बताया कि अज्ञात की पहचान जल्द की जाएगी और पुलिस घटना की पड़ताल कर रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।