You are currently viewing कर्नाटक के बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की प्रस्तुति की

कर्नाटक के बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की प्रस्तुति की

मान्यवर:-कर्नाटक के बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की अटकलों को बल मिला है | येदियुरप्पा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और सूत्रों का कहना है कि इसी मुलाकात में येदियुरप्पा ने उम्र का हवाला देते हुए पद से त्यागपत्र देने का प्रस्ताव दिया था | सूत्रों का कहना है कि यह पार्टी के ऊपर है, कि वो इस पेशकश को स्वीकार करती है या नहीं | अगर बीजेपी नेतृत्व परिवर्तन का मन बनाती है तो 26 जुलाई के पहले नए मुख्यमंत्री शपथ ले सकते हैं | 26 जुलाई को येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री काल के दो साल पूरे हो जाएंगे | हालांकि उनके उत्तराधिकारी को लेकर अभी कोई नाम सामने नहीं आया है |