You are currently viewing जम्मू-कश्मीर के पुलवामा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ जारी

मान्यवर:-जम्मू-कश्मीर के पुलवामा इलाके में मंगलवार की देर रात से आतंकियों और सुरक्षाकर्मियों के साथ जारी मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों ने बुधवार की सुबह पाकिस्तानी लश्कर कमांडर एजाज उर्फ ​​अबू हुरैरा के साथ दो स्थानीय आतंकवादियों को मार गिराया है | IGP ने एएनआई को ये जानकारी दी है | बता दें कि पुलवामा शहर में तैनात सुरक्षाकर्मियों के साथ जहां आतंकियों की आज पहले मुठभेड़ हुई, वहां अभी सर्च ऑपरेशन चल रहा है | खबर है कि वहां और आतंकी छिपे हो सकते हैं | मारे गए दो अज्ञात आतंकियों की अबतक पहचान नहीं हो सकी है |

सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि पुलवामा में आतंकियों का एक दल अपने कुछ संपर्क सूत्रों से मिलने आया हुआ है | जिसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने मिलकर आतंकियों के ठिकाने की घेराबंदी शुरू कर दी | इसके बाद आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोली चलानी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके की नाकेबंदी कर जवाबी हमला किया जिसमें दो आतंकी मारे गए हैं | सीमा सुरक्षाबल से मिली जानकारी के मुताबिक 13-14 जुलाई के बीच देर रात को, अरनिया सेक्टर में सैनिकों द्वारा एक चमकती लाल बत्ती देखी गई थी | इसे देखकर सतर्क सैनिकों ने अपनी स्थिति से लाल बत्ती की ओर गोलीबारी की थी | इस इलाके की तलाशी ली जा रही है, हालांकि अब तक कुछ नहीं मिला है |