जालंधर(मान्यवर):-जालंधर के एक मशहूर प्रोडक्शन कंपनी के कोरियोग्राफर पर ठगी और धमकाने के आरोप लग रहे हैं | आरोप लगाने वालों का कहना है कि कोरियोग्राफर ने विदेश में मॉडलिंग करने के नाम पर उनसे रुपए ऐंठे थे और जब उन्होंने इनसे वापस मांगे को पहले तो बहाने लगाने लगा और फिर उनसे ना सिर्फ गाली गलौज कर रहा है बल्कि धमकियाँ देने के साथ साथ उनके पैसे लौटाने से भी मना कर रहा है | इस खबर को लेकर दिनभर जालंधर के अंदर काफी चर्चा होती रही | इसी खबर को एक प्रमुख अखबार ने काफी प्रमुखता से छापा है |
हमारे रिपोर्टर को पीड़ित लड़कियों ने बताया कि इस मशहूर कोरियोग्राफर ने विदेश में शूटिंग करने के नाम पर उनसे पैसे ऐंठे हैं और वह इनको अब पैसे लौटाने की बजाय उनसे अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है और उनको धमकी दे रहा है | हमारे चैनल ने जब इस खबर को लेकर कोरियोग्राफर के वर्शन जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि वह अपना वर्शन जल्द ही देंगे जिसको कि हम प्रमुखता से छापने के साथ साथ इससे सम्बन्धिक एक वीडियो भी दिखाएँगे |