You are currently viewing गोली लगने से दो भाइयों की हुई मौत , मौके से रायफल बरामद

गोली लगने से दो भाइयों की हुई मौत , मौके से रायफल बरामद

जालंधर(मान्यवर):-उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में मंगलवार की सुबह गोली लगने से दो भाइयों की मौत हो गई। दोनों अधेड़ उम्र के थे। अपने मकान के एक ही कमरे में गोली लगी हालत में मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौके से रायफल बरामद हुई है। आशंका है कि बड़े भाई ने छोटे की हत्या करने के बाद खुद को गोली मारी है। घटना थाना पचोखरा के गांव हिम्मतपुर की है। मंगलवार तड़के गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने 50 वर्षीय प्रेमशंकर के मकान से गोली चलने की आवाज सुनी। ग्रामीणों ने मौके पर जाकर देखा तो होश उड़ गए। प्रेमशंकर और उनके छोटे भाई प्रेमचंद (48) को गोली लगी थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने बताया कि प्रेमचंद्र कमरे में मृत मिले हैं, जबकि उनके बड़े भाई प्रेमशंकर को घायल अवस्था में जिला अस्पताल भेजा गया। जहां उनकी भी मौत हो गई। एक शव के ऊपर रायफल रखी मिली है। इससे आशंका है कि प्रेमशंकर ने छोटे भाई की हत्या करने के बाद खुदकुशी की है। घटना के वक्त यह दोनों ही मकान में थे।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों भाइयों के अलावा प्रेमशंकर के दो पुत्र रहते हैं, जो अपनी ननिहाल गए थे। प्रेमशंकर की पत्नी ने 20 साल पहले आत्मदाह कर लिया था। छोटे भाई प्रेमचंद की शादी नहीं हुई थी। पुलिस ने बताया कि छोटे भाई के सीने में तो बड़े भाई के पेट में सटाकर गोली मारी गई है। घटना की जांच की जा रही है।