You are currently viewing इंग्लैंड को हराकर दूसरी बार इटली बनी चैंपियन , हरभजन ने दी बधाई

इंग्लैंड को हराकर दूसरी बार इटली बनी चैंपियन , हरभजन ने दी बधाई

जालंधर(मान्यवर):-12 जुलाई खेल प्रेमियों के लिए यादगार रहा। शुरुआत कोपा अमेरिका में मेसी की टीम अर्जेंटीना के जीत के साथ हुई। शाम को वर्ल्ड नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक छठी बार विंबलडन चैंपियन बन गए और फिर देर रात इटली और इंग्लैंड के बीच यूरो कप  2020 फाइनल में इटली ने इंग्लैंड को हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। इंग्लैंड के ऐतिहासिक वेम्बले स्टेडियम में 60,000 दर्शकों की मौजूदगी में यूरो 2020 का फाइनल खेला गया। इटली की टीम पेनल्टी में इंग्लैंड को 3-2 से मात देकर दूसरी बार युरोपियन चैंपियन बन गई। इससे पहले इटली ने 1968 में ये मेगा ट्रॉफी अपने नाम किया था।

इससे पहले मेहमान टीम इंग्लैंड ने मैच के दूसरे मिनट में ही गोल दागकर बढ़त हासिल कर ली थी।  लेकिन दूसरे हाफ में इटली ने दमदार खेल दिखाते हुए मैच के 66वें मिनट में गोल मार कर स्कोर लाइन 1 -1 से बराबरी कर लिया। उसके बाद हुए पेनाल्टी शूट आउट में इटली ने इंग्लैंड को 3- 2 के अंतर से मात देकर इतिहास रच दिया। भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज और फुटबॉल प्रेमी हरभजन सिंह ने ट्वीट कर युरोपियन चैंपियन इटली को बधाई दी। हरभजन ने लिखा, ”तो आखिर इटली ने बाजी मार ली। क्या कमाल का मैच हुआ, इटली को शुभकामनाएं और हार्ड लक, इंग्लैंड।