⇐डीएवी कॉलेज जालन्धर के एम.ए. अर्थशास्त्र तीसरे सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में अपना दबदबा कायम रखा।
⇐एम.ए. अर्थशास्त्र तीसरे सेमेस्टर की श्रुति शर्मा ने किया यूनिवर्सिटी टॉप।
जालंधर(मान्यवर):-गुरु नानक देव विश्वविद्यालय द्वारा घोषित एम.ए. अर्थशास्त्र तीसरे सेमेस्टर के परिणाम में डीएवी कॉलेज जालन्धर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टॉप पोजीशन सहित पांच में से दो पर अपना वर्चस्व कायम किया। डीएवी कॉलेज ने इस बार विश्वविद्यालय मेरिट सूची में क्रमश: पहला व पाँचवां स्थान पर कब्जा जमाया। कॉलेज के छात्रों श्रुति शर्मा ने 500 में से 402 (80. 4 %) अंक हासिल करते हए यूनिवर्सिटी में पहला स्थान हासिल किया | इसके अतिरिक्त प्रिया ने 390 (78 %)अंक लेकर पांचवा स्थान हासिल किया इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ॰ एस॰ के॰ अरोड़ा ने विद्यार्थियों की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अर्थशास्त्र विभाग की यह महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
उन्होंने कहा कि हमारा कॉलेज हमेशा से ही विद्यार्थियों को अध्यनशील वातावरण प्रदान करता रहा है। प्रिंसिपल डॉ. एस. के. अरोड़ा ने छात्रों की शानदार सफलता व मार्गदर्शन हेतु विभाग के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार खुराना तथा विभाग के मेहनती स्टाफ व विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार खुराना ने छात्रों को इस उपलब्धि हेतु बधाई देते कहा कि इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट में विद्यार्थियों को सफलता के शिखर पर पहुंचाना ही हमारी प्राथमिकता रही है।