You are currently viewing जालंधर पुलिस को ठेंगा दिखा रहे स्पा सेंटर : किसकी इज़ाजत से खुले हैं स्पा सेंटर

जालंधर पुलिस को ठेंगा दिखा रहे स्पा सेंटर : किसकी इज़ाजत से खुले हैं स्पा सेंटर

जालंधर(मान्यवर):- यह बताये किसके साथ इनकी सेटिंग लगता है ,जालंधर की पुलिस आँखे मुद कर बैठी है। जालंधर के हर क्षेत्र में लग-भग हर तरह के स्पा सेंटर चल रहे है। समझ में नहीं आता कि इन स्पा सेंटर कि क्या जरुरत है ,और कितने लोगो को मसाज़ चाहिए। जबकि पुलिस भी जानती है ,की इन स्पा सेंटर का क्या हाल है | पुलिस कई बार रेड कर चुकी है। थाना नंबर 6 , 7 और थाना रामा मंडी के अंतर्गत इन स्पा सेंटर की बाढ़ सी आ गई है |अभी सरकार ने स्पा सेंटर पर पाबन्दी लगाई हुई है। लेकिन फिर भी इतने स्पा सेंटर खुले हुए है।

सरे आम खुले हुए है | वो भी बिना परमिशन के और सरे आम जालंधर डी.सी. के आदेशों की धज्जियाँ उड़ा रहे है , और पुलिस कमिशनर को ठेंगा दिखा रहे है ,और इन स्पा सेंटर में क्या कार्येक्रम हो रहे है , पुलिस भी अच्छी तरह से जानती है। क्या ये स्पा सेंटर किसी सेटिंग पर चल रहे है ,और देखना यह है की जालंधर पुलिस इस पर कारवाही करेगी क्या आँखे मुद कर बैठी रहेगी। ग़ौरतलब बात ये है की जालंधर में हुए गैंग रेप के बाद भी पुलिस ने कोई सबक नहीं सीखा है | लगता है पुलिस चाहती है की शहर में कुछ ना कुछ होता रहे।