जालंधर(मान्यवर):- केजरीवाल का पंजाब दौरा सवालों के घेरे में है। भाजपा नेता एंव केंद्र हल्के से पूर्व सचिव ईंजी.चंदन रखेजा लगातार दूसरे दिन तीखे सवाल दागते हुए आक्रामक रूप धारण किए हुए हैं। केजरीवाल के मुख्यमंत्री के ऐलान से जहाँ आम आदमी पार्टी चुनाव से पहले हलचल दिखाने की कोशिश में है वहीं भाजपा नेता का कहना है कि चुनाव से पूर्व जातीय राजनीतिकरण करने की केजरीवाल की कोशिश नाकाम होगी। ईंजी.चंदन रखेजा का कहना है कि अगर पंजाब में 48% हिंदु अपना वोट देने के काबिल हैं तो पंजाब में हिन्दु मुख्यमंत्री क्यों नहीं? चंदन जी ने हमें बताया कि किस तरह केजरीवाल और आम आदमी पार्टी हिंदु एंव सिख भाईचारे को बाँटने का प्रयास कर अपनी होछी राजनीति का प्रमाण दे रही है। चंदन जी ने बताया कि इस से पहले भी केजरीवाल जातीय कार्ड खेलने का प्रयास करते रहे हैं एव दिल्ली बैठ कर दलित उप-मुखयमंत्री का बयान दे चुके हैं।
युवा नेता का यह कहना है कि क्या केजरीवाल किसी हिन्दू को मुख्यमंत्री पद के काबिल नहीं समझते,क्या कोई हिन्दु चाहे दलित भाईचारे से ही क्यों ना हो कुशल नेतृत्व नहीं दे सकता।साथ ही चंदन जी ने केजरीवाल को यह नसीहत दे डाली की अगली बार पंजाब आने से पहले कोई पंजाब की बेहतरी के लिए माडल लेकर ही पंजाब आएँ क्योकि सिख मुख्यमंत्री किसी भी हालात मे बनेगा चाहे अकाली-दल जीते या फिर कांग्रेस क्यों कि किसी भी राजनीतिक पार्टी ने हिन्दु मुख्यमंत्री पर कुछ नहीं कहा। चंदन जी ने साथ ही साथ सभी लोगों से ऐसी तुच्छ राजनीति को करारा सबक सिखाने और फ्री वाले लुभावने वायदों से भी दूर रह कर पंजाब में बेहतर नेतृत्व की अपील करते हुए आम आदमी पार्टी से दूर रहने की विनम्र विनती कर डाली।