⇒एम. ए. अर्थशास्त्र प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में डीऐवी कॉलेज, जालंधर की निधि शर्मा यूनिवर्सिटी में टॉप
⇒क्वांटिटेटिव टेक्नीक्स तथा ऑपरेशन रिसर्च विषय में सबसे अधिक 100 % अंक हासिल किये |
जालंधर(मान्यवर):-डीऐवी कॉलेज, जालंधर के अर्थशास्त्र विभाग की विधार्थियों ने गुरु नानक यूनिवर्सिटी द्वारा ली गई एम्. ए. अर्थशास्त्र प्रथम सेमेस्टर परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टॉप पोजीशन सहित चार में से तीन पर अपना वर्चस्व कायम किया | डीऐवी कॉलेज, जालंधर ने अपनी परम्परा को बरकरार रखते हुए इस बार भी पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया | इसमें निधि शर्मा ने 500 में से 421 (84.2 %) अंक हासिल करते हए यूनिवर्सिटी में पहला स्थान हासिल किया | इसके अतिरिक्त दिव्या ने 411 (82.2%) अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया तथा सादिका चोपड़ा ने 404 (80.8%) अंक लेकर चौथा स्थान हासिल किया |
प्रिंसिपल डॉ. एस.के. अरोडा ने अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार खुराना तथा विभाग के मेहनती प्राध्यापकों को बधाई देते हुए कहा की अर्थशास्त्र विभाग एक दूरदर्शी, रचनात्मक और बौद्धिक विभाग है| डीएवी कॉलेज हमेशा से ही विधार्थियों को अध्यनशील वातावरण प्रदान करता रहा है | डॉ. अरोडा ने विधार्थियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।
टीचिंग प्रोफेशन में कैरियर बनाना चाहती है – निधि शर्मा, दिव्या, सादिका
यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली निधि शर्मा ने कहा कि वह प्रोफेसर बनने के साथ साथ एक सफल इंसान बनाना चाहती है | क्वांटिटेटिव टेक्नीक्स में सबसे अधिक 100 में से 100 अंक हासिल किये तथा विधार्थियों को सन्देश देते हुए कहा कि पढ़ाई के प्रति ईमानदार रहे तथा करियर को गंभीरता से ले |