You are currently viewing महिलाओ की सुरक्षा के लिए आगे ओ आया संजय कराटे स्कूल |

महिलाओ की सुरक्षा के लिए आगे ओ आया संजय कराटे स्कूल |

जालंधर(मान्यवर):- जैसा की आप जानते है की सरकार ने जिम और बहुत सी चीजे खोलने की अनुमति देदी है | और सरकार की गाइडलाइन्स को मद्दे नजर रखते हुए संजय कराटे स्कूल ओपन होगया है और उसकी क्लासेज शुरू हो गई है इस मौके पर संजय कराटे स्कूल के मालिक संजय गोकुल शर्मा ने बताया है की उनकी सभी ब्रांचे खुल गई है और महिलाओ की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए उन्होंने बहुत हे बढ़िया ट्रेनेरो का इंतजाम किया है जिससे वो चाहते है की ज्यादा सी ज्यादा महिलाये कराटे की ट्रेनिंग ले ताकि वह अपनी आत्मरक्षा कर सके |