You are currently viewing गोराया अकाउंटैंट की अहम मीटिंग में एसोसिएशन बनाने की घोषणा

गोराया अकाउंटैंट की अहम मीटिंग में एसोसिएशन बनाने की घोषणा

सी.ए.मुकेश गेरा ने दिए जी.एस.टी.रिटर्न संबंधी अकाउंटैंटों के प्रश्नों के जवाब

जालंधर(मान्यवर):-गोराया अकाउंटैंट की एक मीटिंग गोराया के होटल स्टेला में की गई जिसमें अकाउंटैंटों को पेश आ रही समस्याओं संबंधी विचार विमर्श किया। जिसमें फगवाड़ा से चाटर्ड अकाउंटैंट मुकेश गेरा विशेष तौर पर उपस्थित हुए। मीटिंग में जीएसटी रिटर्न भरने के दौरान पेश आ रही समस्याओं संबंधी बताया गया। सी.ए.गेरा ने इन समस्याओं के समाधान संबंधी बताया। उन्होंने साथ ही नए आयकर पोर्टल पर आयकर रिटर्न कैसे भरनी है संबंधी जानकारी दी तथा लाईव डेमों भी दिखाया गया।

उन्होंने अकाउंटैंटों को सुझाव दिया कि गोराया में अकाउंटैंट एसोसिएशन का गठन किया जाए तांकि मिलजुल कर सभी समस्याओं का समाधान किया जा सके। जिस पर संयुक्त रुप में युनाईटड अकाउंटैंट एसोसिएशन गोराया के गठन की घोषणा की गई। जिसका सभी सदस्यों ने स्वागत किया। अकाउंटैंट लेकी कांत ने सी.ए. मुकेश गेरा व मीटिंग में सभी अकाउंटैंट का स्वागत व धन्यावाद किया। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के विधीवत गठन संबंधी एक मीटिंग बुलाई जाएगी। इस मौके विशेष तौर पर सभी विशेष तौर पर उपस्तिस्थ थे |