जालंधर(मान्यवर):- भाजपा युवा नेता एंव पूर्व सचिव ईंजी.चंदन रखेजा ने आज केजरीवाल के पंजाब दौरे पर टंज कसते हुए तीखे तेवर दिखाए हैं। रखेजा का कहना है कि कहाँ थे केजरीवाल पिछले साढे चार साल, कहाँ था उनका पंजाब और पंजाबियों के प्रति सेवा धर्म और कहाँ थि उनकी पंजाब के लिए चिंता जब लोग एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। इतना ही नहीं चंदन जी ने केजरीवाल के दिल्ली मॉडल को फेल साबित करते हुए कहा कि पंजाब में हमें नहीं चाहिए मुसीबत में विफल रहे मुहल्ला क्लीनिक। आगे बढते हुए चंदन ने यह भी कहा कि जब दिल्ली की व्यवस्था चरमराई हुई थी तब पंजाब के हस्पताल ही काम आए थे। इसलिए चंदन जी मानते हैं कि पंजाब में केवल पंजाब मॉडल ही चाहिए। तीखे तेवर दिखाते हुए उन्होने आज आम आदमी पार्टी पर यह आरोप लगाया कि किस तरह आज मनीष सिसोदिया ने लोगों को भ्रमित करने का काम किया है। आज मनीष सिसोदिया का वैक्सीन पर बयान दुर्भाग्यपूर्ण।
चंदन रखेजा जी ने बताया कि कैसे आज 21 जून अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर 80 लाख के करीब हमारे देश मे टीकाकरण का एक विश्व रिकॉर्ड बना और जो कि 92 देशों की अपनी अपनी आबादी के बराबर है उस पर लोगों को बधाई का पात्र बताते हुए सिसोदिया को जागने की सलाह दी और होछी राजनीति करार दिया।