You are currently viewing ट्रिनिटी कालेज जालंधर में अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस प्रोग्राम सम्पन्न

ट्रिनिटी कालेज जालंधर में अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस प्रोग्राम सम्पन्न

 

जालंधर(मान्यवर):-आज 21 जून 2021, स्थानिक ट्रिनिटी कालेज के एन. ऐस्स. ऐस्स. और एन. सी. सी. विंग के सांझे प्रयत्न से अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के मौके कोविड- 19 के चलते एक दिन योगा कैंप लगाया गया। इस मौके कालेज के अध्यापकों और विद्यार्थियों ने अपने घरों में ही अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ मिल कर योग आसन किये और निरोग जीवन शैली में योगा के महत्व को समझा। मानव जहाँ आज की तेज रफ़्तार ज़िंदगी में उलझा पड़ा है वहाँ के साथ ही चिंता ग्रसित ज़िंदगी भी भोग रहा है परन्तु योगा को ज़िंदगी में धारण करने के साथ ऐसी चिंता ग्रसित ज़िंदगी में से निकला जा सकता है।

इस मौके मनिस्टरी आफ आइउस ( ministry of ayush) की तरफ से करवाए गए कुइज़ और योग्य सम्बन्धित पोस्टर मेकिंग मुकाबलो में भाग लिया। यह प्रोगराम कालेज के डायरैक्टर रेव. फादर पीटर, कालेज के प्रिंसिपल डा. अजय पराशर, एन. ऐस्स. ऐस्स. के प्रोग्राम अफ़सर असी. प्रो. अशोक कुमार, एन. सी. सी. के प्रोगराम अफ़सर असी. प्रो. नवोदिता और प्रो. करनवीर द्विवेदी के नेतृत्व अधीन कराया गया।