You are currently viewing मखदुमपुरा में मंदिर कमेटी द्वारा  वाटर कूलर की सेवा करवाई

मखदुमपुरा में मंदिर कमेटी द्वारा वाटर कूलर की सेवा करवाई

 

जालंधर(मान्यवर): रविवार को भगवान वाल्मीकि मंदिर मोहल्ला मकदूमपुरा जालंधर में राजू नाहर और उनके साथियों द्वारा वाटर कूलर की सेवा की गई।भगवन बाल्मीकि मंदिर कमेटी की और से प्रधान- सुदर्शन अटवाल,चेयरमैन- सोहन लाल मनचंदा, जनरल सेक्टरी-सुरिंदर गिल , वाईस प्रधान-विजय अटवाल ,कैशियर-काकू अटवाल मुख्य सलाहकार- पीटा अटवाल और राम अटवाल, वरुण अटवाल, करण अटवाल , पुनीत अटवाल और मंदिर कमेटी की और से आये हुए साथियों  का मान-सन्मान किया गया | विशेष तोर पर अनजान संगीत पार्टी की और से राजू अनजान , हरीश महिमा जी, बबलू सोंधी और उनके साथियो की और से भगवान वाल्मीकि जी के नाम से प्रार्थना की और ठन्डे पानी के वाटर कूलर की स्थापना की गयी और सभी आये होये साथियो का मंदिर कमेटी और भगवन बाल्मीकि यूथ सेवा दल के प्रधान- विजय अटवाल द्वारा उनका तहे दिल से धन्यवाद किया गया |