यूथ अकाली दल के सर्कल प्रधान के घर बड़ी चोरी
मान्यवर :- पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब के लंबी हलके के तपा खेड़ा गांव के लोगो में दहशत का माहौल बना हुआ हैं। बताया जा रहा हैं कि लंबी हलके के तपा खेड़ा गांव के यूथ अकाली दल के सर्कल प्रधान जगमीत सिंह नीटू के घर पर हुई बड़ी चोरी का मामला सामने आया है । यूथ अकाली दल के सर्कल प्रधान जगमीत सिंह नीटू जी के घर से चोर 75 तोले सोना और डेढ़ लाख रुपए की नकदी चुरा कर ले गए। सूचना मिलते ही मुकतसर साहिब की एसएसपी डी सुडरविली खुद मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।