You are currently viewing पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब से बड़ी खबर !!

पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब से बड़ी खबर !!

यूथ अकाली दल के सर्कल प्रधान के घर बड़ी चोरी

मान्यवर :- पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब के लंबी हलके के तपा खेड़ा गांव के लोगो में दहशत का माहौल बना हुआ हैं। बताया जा रहा हैं कि लंबी हलके के तपा खेड़ा गांव के यूथ अकाली दल के सर्कल प्रधान जगमीत सिंह नीटू के घर पर हुई बड़ी चोरी का मामला सामने आया है । यूथ अकाली दल के सर्कल प्रधान जगमीत सिंह नीटू जी के घर से चोर 75 तोले सोना और डेढ़ लाख रुपए की नकदी चुरा कर ले गए। सूचना मिलते ही मुकतसर साहिब की एसएसपी डी सुडरविली खुद मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

Sri Muktsar Sahib