You are currently viewing ताजमहल समेत ASI संरक्षित सभी स्मारक और संग्रहालय 16 जून से पर्यटकों के लिए खुल सकेंगे

ताजमहल समेत ASI संरक्षित सभी स्मारक और संग्रहालय 16 जून से पर्यटकों के लिए खुल सकेंगे

मान्यवर :- कोरोना महामारी के चलते ताजमहल समेत ASI संरक्षित सभी केंद्रीय स्मारक और संग्रहालय बंद चल रहे हैं | अब एएसआई के तहत सभी केंद्रीय संरक्षित स्मारकों/स्थलों और संग्रहालयों को 16 जून से खोला जाएगा | कोविड महामारी के चलते ये स्थल 16 अप्रैल से बंद हैं | कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने देशभर में कोहराम मचा दिया था, जिसके बाद केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने सभी केंद्रीय स्मारकों को बंद करने का फैसला लेना पड़ा था | अप्रैल-मई में देश में कोरोना से मौतों का आंकड़ा अचानक से बढ़ गया था |

एएसआई ने पहले 16 अप्रैल से लेकर 15 मई तक के लिए सभी केंद्रीय संरक्षित स्मारक बंद करने का आदेश जारी किया था | इसके बाद एएसआइ ने 12 मई को एक बार फिर इसको बंद करने का आदेश 15 जून तक बढ़ाने के लिए जारी कर दिया |

देश में कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति

देश में लगातार कोविड मामलों में गिरावट जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए 70,421 मामले सामने आए, जो 31 मार्च के बाद सबसे कम है। वहीं 24 घंटों में वायरस के कारण 3,921 मौतें हुई हैं। ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय सोमवार को शेयर किए गए। यह लगातार सातवां दिन है जब भारत में एक लाख से कम कोविड मामले सामने आए हैं |

भारत में कोविड मामलों की कुल संख्या अब 2 करोड़ 95 लाख 10 हजार 410 हो गई है। एक्टिव मामले 10 लाख से नीचे आ गए हैं. देश में वर्तमान में 9 लाख 73 हजार 158 एक्टिव मामले हैं और अब तक 3,74,305 मौतें हुई हैं | पिछले 24 घंटों में कुल 1,19,501 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक कुल 2,81,62,947 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं | देश में अब तक कुल 25 करोड़ 48 लाख 49 हजार 301 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है, जिनमें 14,99,771 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है |

Taj Mahal