You are currently viewing Day : 10 – रतन हॉस्पिटल द्वारा फ्री हार्ट और डेंटल चेकउप

Day : 10 – रतन हॉस्पिटल द्वारा फ्री हार्ट और डेंटल चेकउप

आज है कैंप का आखरी दिन

जालंधर(मान्यवर) :- शहरवासियों को पता ही होगा कि रतन हॉस्पिटल में 1 जून से फ्री हार्ट और डेंटल चेकउप शुरुआत हो चुकी है जिसका आज दसवां यानि की आखरी दिन है |

रतन हॉस्पिटल में लगे कैंप में जो ECG हो रही है वह पूरी तरह से फ्री हो रही | चेकउप का समय सुबह 10 से दोपहर 2 का है | इस कैंप में जालंधर के सभी शहरवासी इनकी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए पहुंचे हुए है | अगर किसी व्यक्ति ने इस कैंप की सेवाओं का लाभ नहीं उठाया तो देरी न करे कैंप में जा कर अपना फ्री हार्ट और डेंटल चेकउप करवाए |

Rattan Hospital Jalandhar