You are currently viewing अमृतपाल सिंह रहे ट्रिनिटी कालेज में द्वितीय

अमृतपाल सिंह रहे ट्रिनिटी कालेज में द्वितीय

जालंधर(मान्यवर) :- ट्रिनिटी कालेज की छात्रा अर्शदीप कौर ने जी.एन.डी.यू.,अमृतसर द्वारा ली गई एम.कॉम. (समैस्टर-1) की परीक्षा 72 फीसदी अंक लेकर कालेज में पहला व अमृतपाल सिंह ने 70 फीसदी अंक लेकर दूसरा स्थान पाया।

अर्शदीप का मुंह मीठा करवाते कालेज के डायरैक्टर फादर पीटर, साथ प्रिंसीपल डा.अजय पराशर, डा.पूजा गाबा, डा.इंद्रप्रीत कौर व अन्य स्टाफ।

Trinity College