You are currently viewing पंजाब के मशहूर सिंगर ने उड़ाई लॉकडाउन की सरेआम धज्जियां

पंजाब के मशहूर सिंगर ने उड़ाई लॉकडाउन की सरेआम धज्जियां

मान्यवर :- एक तरफ देश की सरकारें कोरोना महामारी से बचने के लिए प्रतिदिन कोई न कोई प्रयास कर रही है ताकि लोगो को कोरोना महामारी की चपेट से बचाया जा सके लेकिन दूसरी ओर कुछ ऐसे भी लोग है जिन्हे अपने स्वस्थ बल्कि दूसरों के स्वस्थ की भी चिंता नहीं होती |

देखे वीडियो

ऐसा ही कुछ मामला बीते दिन पंजाब के फगवाड़ा के सतनामपुरा में देखने को मिला है जहां मशहूर पंजाबी सिंगर ” खान साब “ ने अपने जन्मदिन वाले दिन कोरोना के नियमो का पालन न करके कानून की सरेआम धज्जियां उड़ाई |

लोग शादी में जहां क़ानून की पालना करके 20 लोग ही जा रहे हैं वहीं पंजाब के इस सिंगर ने अपने जन्म दिन पर ही बैंड बाजे बजा दिएं। बिना मास्क के लोग नाचते रहे।

Khan Saab | Phagwara