रतन हॉस्पिटल द्वारा फ्री हार्ट और डेंटल चेकउप
जालंधर(मान्यवर) :- जालंधरवासियों को पता ही होगा कि शहीद उधम सिंह नगर में स्थित रतन हॉस्पिटल में 1 जून को फ्री हार्ट और डेंटल चेकउप शुरुआत हुई थी जिसका आज पांचवा दिन है | इस कैंप में जालंधर के सभी शहर वासी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है |
शहरवासियों को चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस कैंप का फ़ायदा उठाए ताकि हमारा आने वाला जीवन स्वस्थ हो सके |