जालंधर(मान्यवर) :- प्रेमचंद मारकंडा एस.डी कॉलेज फॉर वूमेन , जालन्धर का एम.एस.सी.एफ.डी सेमेस्टर प्रथम का गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी का दिसंबर 2020 का परीक्षा परिणाम अत्यंत शानदार रहा।
इस दौरान कॉलेज की होनहार छात्रा कुमारी शीबा 550 में से 523 अंक लेकर यूनिवर्सिटी में दूसरा स्थान पर रही और कुमारी मनदीप कौर 510 अंक लेकर यूनिवर्सिटी में नौवें स्थान पर रही।
इस खुशी के मौके पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. किरण अरोड़ा ने छात्राओं को उनके माता पिता को व कॉलेज की अधियापिकाओ को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।