जालन्धर (मान्यवार) :- बोरी मेमोरियल एजुकेशन एंड मैडीकल ट्रस्ट के अंतर्गत चलाए जा रहे दिशा-एक अभियान के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस आनलाइन मनाया गया। इस अवसर पर इनोसेंट हार्ट्स के पांचों स्कूलों ग्रीन मॉडल टाऊन , एमलोहारा, कैट जडियाला रोड, नूरपुर रोड, कपूरथला रोड एवं इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में अलग-अलग गतिविधियां करवाई गई। बच्चों के आयु वर्ग के हिसाब से गतिविधयों का आयोजन किया गया।
के.जी.-1 के विद्यार्थियों ने पौधारोपण गतिविधि में भाग लिया तथा पौधे लगाते हुए अपनी तस्वीरें विद्यालय के साथ सांझी की के जो-II के विद्यार्थियों ने पेपर बैग बनाकर पर्यावरण बचाओं का संदेश दिया। दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने अपनी कविता से संबंधित अलग-अलग प्रॉपस का इस्तेमाल किया। कक्षा तीसरी व चौधों के विद्यार्थियों ने वेस्ट प्लास्टिक को पुन: उपयोग करके पक्षियों के लिए घर बनाए तथा उनको दाना खिलाने के लिए फूड फीडर भी बनाए। विद्यार्थियों को गर्मी में पक्षियों के देखभाल का महत्व समझाते हुए उनसे फूड फोडर तथा वाटर फीडर घर की छतों पर रखवाए छठी कक्षा के बच्चों ने बहुत सुंदर पोस्टर बनाकर पर्यावरण दिवस के लिए सुंदर संदेश लिखे इनोसेंट हार्स ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशंस द्वारा (प्लांट ए ट्री टू इन्हेल आसीजन फ्री) धीम के अंतर्गत ट्री प्लटिशन ड्राइव का आयोजन किया।
इसके समस्त विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों ने बेहतर जीवन के लिए पर में ऐसे पौधे लगाए जो आसीजन देते हैं। विद्यार्थियों ने पर्यावरण शुद्ध करने के लिए तुलसी, एलोवेरा, स्नेक प्लांट क्रोटोन एवं स्पाइडर प्लांट भी लगाए। इनोसेंट हार्ट्स के चेयरमैन डा. अनूप चोरो ने बताया कि बोरी मेमोरियल ट्रस्ट समाज की उन्नति के लिए पूरी तरह से प्रयत्नशील है एवं सबको सहभागिता से ही पर्यावरण को स्वच्छ रखा जा सकता है। हम सबको प्रतिदिन पर्यावरण की रक्षा में समर्पित रहना चाहिए।