You are currently viewing सरपंच और पंचो पर लगे गांव की ग्रांटे खाने के गंभीर आरोप

सरपंच और पंचो पर लगे गांव की ग्रांटे खाने के गंभीर आरोप

गरीबो के लाखो रुपए खाने के बावजूद नहीं हो रही कोई कार्यवाही

जालंधर(मान्यवर) :- आज प्रैस क्लब में जालंधर में गांव भैणी खां , तहसील सुल्तानपुर लोधी ज़िला कपूरथला के पंच और गांव वासियो ने मिलकर गांव के सरपंच और पंचो के खिलाफ प्रैस वार्ता कि जिसमें उन्होंने बताया की जो सरपंच और पंच है उन्होंने मिलकर गांव को मिलने वाली ग्रांटों और अन्य पैसों की घप्पले बाजी की है |

मौजूदा पंच जगीर सिंह और भारतीय किसान यूनियन के आगू बलविंदर सिंह आदि गांववासियों ने आर टी आई द्वारा पता लगा की मास्क बाटने के 25 हजार , रेन प्रोजेक्ट 1.6 लाख , इंटरलॉक टाइल के 1,43,500 /- , सीवेरज पाइप के 1,98,940 /- , सीवरेज पाइप की रिपेयर के 1,06,883 /- , कंक्रीट गलीयां बनवाने के 13,01400 /- , पंचायत घर

के नाम पर 3, 21, 400/- आदि और भी कई सारी ग्रांटो में घप्पलेबाजी के आरोप है | सभी गांववासियों ने सरकार से मांग की है ग्रांटों के खर्चे की जांच की जाए और सरपंच के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए |

Jalandhar