You are currently viewing जालंधर के चर्चा में रहने वाले निजी अस्पताल की स्टाफ नर्स ने की आत्महत्या

जालंधर के चर्चा में रहने वाले निजी अस्पताल की स्टाफ नर्स ने की आत्महत्या

मौके पर ही युवक की मौजूदगी कि की चर्चा

जालंधर(मान्यवर) :- पंजाब के जालंधर शहर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जालंधर में निजी अस्पताल की स्टाफ नर्स ने अपने क्वार्टर में पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। जब पुलिस पहुंची तो उसकी लाछ पंखे से नीचे उतार कर बेड पर रखी हुई थी। चश्मदीदों के मुताबिक एक युवक यहां आया था

जिसके बाद पुलिस ने अब पूरे मामले की जांच करनी शुरू कर दी है। मृतिका के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला हालांकि मृतिका के मोबाइल में इस संबंध में कोई जानकारी हो सकती है | जिन्हे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फिलौर के कंदोला खुर्द रोड पासला गांव की रहने वाले निवासी मोहम्मद सोढ़ी सुलतान की बेटी रजिया सुल्ताना एक निजी हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स की जॉब कर रही थी | वह मकदूमपुरा स्थित शिवालिक अपार्टमेंट में किराए पर रहती थी |

Jalandhar