You are currently viewing हंस राज महिला महाविद्यालय पादप जैव विविधता और पर्यावरण संरक्षण पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का सफल समापन

हंस राज महिला महाविद्यालय पादप जैव विविधता और पर्यावरण संरक्षण पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का सफल समापन

जालंधर(मान्यवर) :- हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के मार्गदर्शन अधीन पोस्ट ग्रैजुएट डिपार्टमेंट ऑफ बॉटनी द्वारा पंजाब बायोडायवर्सिटी बोर्ड के सहयोग से वनस्पति जैव विविधता एवं पर्यावरण संरक्षण विषय पर आयोजित ई अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का द्वितीय दिवस एवं समापन समारोह सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ संस्था परम्परानुसार गायत्री मंत्र एवं ज्ञान की ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रातःकालीन सत्र में युवा वैज्ञानिक वर्ग रिसर्च स्कॉलर में कुल 22 प्रतिभागियों ने सहभागिता की एवं इस सत्र में निर्णायक की भूमिका डॉ. राजिंदर सिंह, प्रिंसीपल इन्वैस्टर रोहीखण्ड यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश, डॉ. आदर्श पांडय स्वामी सुखदेवान्द कालेज सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, डॉ. मोनिका महाजन, पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी बठिंडा ने निभाई।

युवा वैज्ञानिक वर्ग-फैकल्टी में कुल 16 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसकी अध्यक्षता डॉ. सरोज अरोड़ा, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर एवं सह-अध्यक्षता डॉ. राकेश कुमार, दोआबा कालेज जालंधर ने की। अन्यत्र सत्र में डॉ. रेणु भारद्वाज, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर ने अध्यक्षता की जिसमें डॉ. अलघु लक्ष्मण जीएम ने प्लांट रिसर्च प्रोस्पैक्टस एंड माडन अप्रोच विषय पर चर्चा की। डॉ. जतिन्दर ने ‘एनवायरनमैंटल पॉल्यूशन कन्सयूकैन्स एंड रैमिडिएशन विषय पर ज्ञानवर्धक जानकारी दी एवं पोस्टर सैशन में निर्णायक की भूमिका निभाई। समापन समारोह में मुख्यातिथि स्वरूप शिव रमन गौड़, आई.ए.एस. रिटायर्ड डायरैक्टर उच्च शिक्षा डी.ए.वी. प्रबंधकर्त्री समिति, नई दिल्ली विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. जतिंदर कौर अरोड़ा, एग्जीक्यूटिव डायरैक्टर, पंजाब स्टेट कौंसिल फार साइन्स एण्ड टैक्नालोजी उपस्थित रहे।

प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने मुख्यातिथि के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस लक्ष्य को लेकर इस संगोष्ठी को हमने आयोजित किया था, निश्चय ही हम अब प्रकृति संतुलन के समाधान के अंग बन सके हैं। संगोष्ठी के अन्तर्गत आयोजित पुरस्कार व सम्मान समारोह में युवा वैज्ञानिक रिसर्च स्कोलर वर्ग में प्रथम रमनदीप कौर, द्वितीय नित्या एवं तृतीय बिंदिया रही। इसी श्रृंखला में सांत्वना पुरस्कार आशीश रेना, हरी एवं प्रीति वर्मा को दिया गया। नवोदित साइंटिस्ट में प्रथम ईरा, द्वितीय टैमे सोनो एवं जसलीन तथा तृतीय प्रभगिल रहे। पोस्टर प्रेजेंटेशन फैकल्टी में प्रथम डॉ. साना चौधरी, द्वितीय डॉ. नीतिका कपूर, हरप्रीत कौर, तृतीय डॉ. बिपिनचन्द्रा, डॉ. प्रभा सारथी एवं सांत्वना ईनाम डॉ. प्रशांत, सुधाना, अमित ने हासिल किया। रिसर्च स्कॉलर में प्रथम स्थान पर श्री भोपन सिंह, द्वितीय सुश्री स्वाती वालिया, तृतीय दिग्विजय एवं सांत्वना सुनील प्रजापति रहे। कॉलेज छात्राओं में प्रथम अमरप्रीत, द्वितीय लोकेश चौहान, तृतीय ।

पलक शर्मा, सांत्वना पुरस्कार सुश्री शानु ने हासिल किया। युवा वैज्ञानिक फैकल्टी पुरस्कार डॉ. पूनम पुरी एवं डॉ. धरीति कपूर को मिला एवं मौखिक प्रस्तुति में डॉ. संजय शर्मा, डॉ. प्रभाली, डॉ. रचना एवं डॉ. मनदीप विजित रहे। समस्त संगोष्ठी का सफलतापूर्वक आयोजन संगोष्ठी को-ऑर्डीनेटर डॉ. अंजना भाटिया, कन्वीनर डॉ. श्वेता चौहान, आयोजक सचिव डॉ. नीतिका कपूर, रमनदीप कौर, डॉ. शुचि शर्मा, सुश्री हरप्रीत, फाइनैंस सैक्रेटरी डॉ. हरप्रीत सिंह, टैक्नीकल कन्वीनर श्री जगजीत भाटिया, अध्यक्ष मल्टीमीडिया, पब्लिकेशन को-ऑर्डीनेटर आशीष चड्ढा, इवैन्ट को-ऑर्डीनेटर श्री रिशभ धीर के संरक्षण में किया गया। टैक्नीकल स्टाफ श्री विधु वोहरा, राजेश कुमार, अरविंद चांदी की विशिष्ट भूमिका रही। संगोष्ठी कोआर्डिनेटर डॉ. अंजना भाटिया ने बताया कि संगोष्ठी में लगभग 800 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए एवं 6000+ दर्शकों ने फेसबुक के माध्यम से सहभागिता की। उन्होंने समस्त आयोजनकर्त्ता टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।

Hans Raj Mahila Maha Vidyalaya