जालंधर(मान्यवर) :- आप सभी को पता ही होगा की देशभर में फैली कोरोना महामारी के कारण सभी लोगो की अर्थ व्यवस्था पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ रहा है , जहां लोगो अर्थ व्यवस्था पर प्रभाव पड़ा है वही दूसरी तरफ बच्चों की शिक्षा पर भी इसका बेहद बुरा प्रभाव पड़ा है |
ऐसे में जालंधर शहर के बहुत ही नेक और ईमानदार ऑफिसर ए.डी.सी जालंधर स.जसविंदर सिंह जी शहरवासियों के सभी बच्चों की मुश्किलो को हल करते है और हर संभव मदद करने के लिए तैयार रहते है | ऐसे में अकाली दल के दोआबा जोन के प्रधान अमृत पाल सिंह डली ने ए.डी.सी जालंधर का सम्मान किया और उनका धन्यवाद किया |