You are currently viewing ड्राइवर द्वारा सतकरतार ट्रांसपोर्ट के मालिकों पर थर्ड डिग्री टॉर्चर के घंभीर आरोप

ड्राइवर द्वारा सतकरतार ट्रांसपोर्ट के मालिकों पर थर्ड डिग्री टॉर्चर के घंभीर आरोप

जख्मो पर नमक छिड़क कर इंसानियत को किया शर्मसार

जालंधर(मान्यवर) :- महानगर के थाना आठ के अधीन आते ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में एक ट्रक ड्राइवर ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिकों पर मारपीट और जख्मों पर नमक डालने का आरोप लगाया। पुलिस ने दो सगे भाइयों समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस को दी शिकायत में सतनाम सिंह निवासी कपूरथला ने बताया कि वह सतकरतार ट्रांसपोर्ट कंपनी ड्राइवर की नौकरी करता है। कुछ दिन पहले ट्रक लेकर हरियाणा के सोनीपत गया था। लौटते समय 15 मई को उसकी गाड़ी को किसी से टक्कर मार दी। हादसे के बाद वह एक दिन किसी ढाबे पर रुका और वहां से 16 मई को घर पहुंचा। घर पहुंचने के बाद रात करीब 11 बजे उसे कंपनी के मुनीम छोटू का फोन आया और उसे ट्रक लेकर कंपनी आने को कहा गया। कंपनी के मालिक मनी, उसका भाई हनी, मुनीम छोटू और ड्राइवर अशोक उसे कंपनी के पीछे के हिस्से में लेकर गए और उसके साथ जमकर मारपीट की। आरोप लगाया कि उसके शरीर पर धारदार हथियारों से जख्म किए गए और जख्मों पर नमक भी छिड़का।

उसकी जेब में पड़े तीन हजार रुपए भी छीन लिए । रात करीब दो बजे वे उसके घर के पास फेंककर फरार हो गए। घरवालों ने उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज कर लिया है।

Satkartar Transport