जालंधर(मान्यवर) :- आज जालंधर के ” पंजाबी प्रैस क्लब ” में मॉडल टाउन के स्पा में हुए गैंगरेप की पीड़िता की माँ द्वारा प्रैस वार्ता की गयी जिसमे उन्होंने पंजाब पुलिस द्वारा ज्योति को गिरफ्तार करने की तारीफ़ की और साथ ही साथ गंभीर आरोप लगाते हुए मांग कि की पुलिस अब तक इस मामले में ‘ क्लाउड स्पा सेंटर ‘ D.V.R को अपने कब्जे में क्यों नहीं ले रही ??
क्या पुलिस इस इंतजार में है कि D.V.R के साथ कोई छेड़खानी की जाए या फिर उसमें से कुछ डिलीट किया जाए ?
जो भी मेरे बच्चो के साथ हुआ है वह किसी के भी बच्चों के साथ न हो | अपने बच्चो का खुद ख़याल रखे :- पीड़िता की माँ